नई दिल्ली. Instagram एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इसमें न केवल लोग फोटो और वीडियो शेयर करते हैं. बल्कि इसमें मैसेज और कॉलिंग की भी सुविधा भी मिलती है. आजकल रील्स भी भारत में बड़ी संख्या में देखे जाते हैं. लेकिन, इन सबके अलावा इंस्टाग्राम में एक सीक्रेट मोबाइल गेम भी खेलने को मिलता है. इसे सीक्रेट इसलिए बोला जा रहा है क्योंकि सामान्य तौर पर जब तक आपको कोई इस बारे में बताए नहीं या आप जब तक गलती से शुरू न कर लें. तब तक इस गेम के होने के बारे में जानकारी नहीं नहीं मिलेगी.
ये सीक्रेट गेम DMs में होता है. यानी अगर आपने किसी को मैसेज किया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं तब तक आराम से इस पिंग-पॉन्ग गेम को खेल सकते हैं. दरअसल इंस्टाग्राम में एक हिडन मिनी-गेम मिलता है, जिसमें DMs में भेजे गए इमोजी पिंग-पॉन्ग गेम में बदल जाते हैं. आइए जानते हैं इस गेम को खेलने का तरीका.
ये भी पढे़ं: WhatsApp में मार्केटिंग मैसेज की आ गई है बाढ़? यहां जान लें इन्हें रोकने के तरीके
ऐसे खेलें इंस्टाग्राम में सीक्रेट गेम
इस गेम को खेलने के लिए आपको केवल किसी भी DM में एक इमोजी भेजना होता है. इसके बाद उस इमोजी को एक बार टैप करना होता है. टैप करते ही ये पिंग-पॉन्ग गेम शुरू हो जाता है. आप चाहें तो खुद को मिले किसी इमोजी पर भी टैप कर इस गेम को खेल सकते हैं. यानी सेंडर और रिसीवर दोनों ही इमोजी पर टैप करते ही गेम को खेल सकते हैं.
गेम एक्टिवेट होते ही सेलेक्ट हुआ इमोजी बाउंस होने लगता है और आपको स्क्रीन के बॉटम में एक पैडल मिलता है. इस पैडल की मदद से आपको इमोजी को नीचे टकराने से बचाना होता है. टकरा जाने पर गेम ओवर हो जाता है और नहीं टकराने पर इमोजी के मूवमेंट की स्पीड बढ़ जाती है.
.
Tags: Instagram, Online game, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 13:30 IST