Meaning Of Dreaming: सपनों की दुनिया वास्तव में अलग ही होती है. सपने देखना उतना ही प्राकृतिक है, जितना कि सोना. कई बार हम सपने में डर कर, कंफ्यूज होकर या परेशान होकर झटके से उठ जाते हैं. लेकिन ये बात हर व्यक्ति पर लागू हो वो मुमकिन नहीं. दरअसल सपने यूं ही तो नहीं होते, ये बहुत कुछ कहते भी हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप उन सपनों के मतलब को समझें, ताकि समय रहते आप के साथ होने वाले अच्छे-बुरे कार्य की जानकारी हो सके. लोग बहुत तरह के सपने देखते हैं, उनमें कुछ याद रहते हैं तो कुछ भूल भी जाते हैं. लेकिन, क्या आपने कभी सपने में दांत टूटना, आपका पीछा किया जाना या ऊंचाई से गिरने जैसी चीजों को देखा है. यदि हां, तो जानते हैं इस तरह का सपना देखने का मतलब क्या होता है. आइए ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत शास्त्री से जानते हैं इस तरह के सपने देखना किस ओर इशारा करते हैं.
01
आसमान से खुद को गिरता दिखना: स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति अपने आप को आसमान से गिरते हुए देखता है तो यह सपना उसके लिए अशुभ संकेत हो सकता है. इस प्रकार का सपना देखने का मतलब होता है कि आने वाले समय में आप पर कोई विपत्ति आ सकती है. ऐसे में आपको इस बात को ध्यान में रखकर सचेत रहना जरूरी है. वहीं, यदि आप खुद को पहाड़ से गिरते हुए देखते हैं तो यह आय के साधनों में कमी का भी संकेत हो सकता है. (Image- Canva)
02
पीछा किया जाना दिखना: स्वप्न शास्त्र मानता है कि यदि आप किसी को सपने में अपने पीछे भागते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि असल जीवन में आपको कोई बड़ी चिंता सता रही है. साथ ही यह भी माना गया है कि निकट भविष्य में आपका किसी से टकराव हो सकता है. इसलिए ऐसा सपना आने पर आपको सावधान रहने की जरूरत है. (Image- Canva)
03
सपने में दांत टूटते दिखना: सपने में दांतों का गिरना एक शुभ संकेत नहीं माना जाता है. दांत गिरने के सपने उन लोगों में भी आम हैं जिन्होंने हाल ही में पद, रुतबा या पैसा खोया है. इसका अर्थ होता है कि आप अपने जीवन में किसी बात को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं. वहीं अगर आप सपने में टूटा दांत देखते हैं तो इसका मतलब है कि आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी है. (Image- Canva)
04
खुद को उड़ते हुए देखना: सपने में खुद को उड़ता हुआ देखना एक सकारात्मक और अच्छा सपना माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में अगर खुद को व्यक्ति उड़ता हुए देखे तो इसके अर्थ है कि आने वाले समय में उसका रुका हुआ कोई कार्य पूरा होने वाला है. नौकरी या बिजनेस में व्यक्ति को सफलता मिल सकती है. सपने में उड़ने का अर्थ है कि व्यक्ति लाइफ में किसी नए काम को शुरू कर सकता है और उस काम में उसे लाभ होने वाला है. (Image- Canva)
05
बहता पानी दिखना: सपने में अगर आपको बहता हुआ पानी दिखे तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में उतार चढ़ाव आते रहेंगे. मुश्किलें आएंगी लेकिन ज्यादा देर नहीं ठहर पाएंगी. बहते पानी का संकेत यह भी है कि किसी से बिना वजह वाद विवाद न करें. पानी में कोई चीज तैरते हुए देखना – यह सपना आपको शुभ संकेत देता है. (Image- Canva)
अगली गैलरी