UP Top News Today 19 March 2024: यूपी की बाकी बची सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट आ सकती है। कल नई दिल्ली में कोर कमेटी की बैठक में इस पर मंथन किया गया। आज देर शाम तक लिस्ट जारी होने की संभावना है। माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं।
उधर, श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। यह सुनवाई शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट की याचिका पर होगी। हाईकोर्ट में कई याचिकाओं की एक साथ सुनवाई के खिलाफ शाही मस्जिद ईदगाह ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
उधर, समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के आगजनी और आचार संहिता उल्लंघन मामले में मंगलवार को फैसला आना है। इसको देखते हुए विधायक को महराजगंज जेल से तलब किया गया है। वह पहले एमपीएमएलए सेशन और फिर लोअर कोर्ट में फैसले के लिए जाएंगे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
यूपी: 24 सीटों पर दिल्ली में BJP का मंथन, कोर कमेटी बैठक में ये हुआ तय
यूपी की बची हुई लोकसभा सीटों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक सोमवार शाम दिल्ली में हुई। प्रदेश में अभी 24 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान होना बाकी है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रदेश नेतृत्व की ओर से संभावित प्रत्याशियों के नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को सौंपा। संभावित चेहरों को लेकर मंथन हुआ।
यूपी: 24 सीटों पर दिल्ली में BJP का मंथन, कोर कमेटी बैठक में ये हुआ तय
बेटी की खुदकुशी पर भड़के मायकेवालों ने लगा दी आग, सास-ससुर जिंदा जले
प्रयागराज में शादी के एक साल बाद ही बेटी के ससुराल में आत्महत्या कर लेने पर मायके वालों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने बेटी की ससुरालवालों के घर में आग लगा दी। आग की लपटों से पुलिस ने जैसे-तैसे पांच लोगों को बचा लिया लेकिन सास और ससुर की मौत हो गई। पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान दोनों के शव मिले।
बेटी की खुदकुशी पर भड़के मायकेवालों ने लगा दी आग, सास-ससुर जिंदा जले
घोसी उपचुनाव में हार के बाद राजभर सतर्क, मऊ में पीएम मोदी-घोसी में सीएम योगी की होगी रैली
यूपी की घोसी सीट पर सुभसपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। ओम प्रकाश राजभर के बेटे डॉ अरविंद राजभर यहां से खड़े हैं। बीजेपी ने ये सीट राजभर को दी है लेकिन इंडिया गठबंधन ने सीट से प्रत्याशी का एलान नहीं किया। लेकिन ओपी राजभर पहले से ही इसको लेकर सतर्क हो गए हैं। दरअसल, हाल ही में ओपी राजभर की सुभसपा घोसी उपचुनाव में हार का सामना कर चुकी है।
घोसी उपचुनाव में हार के बाद राजभर सतर्क, मऊ में पीएम मोदी-घोसी में सीएम योगी की होगी रैली
पूर्वांचल में होगा दो भोजपुरी स्टारों का ‘टेस्ट’, रवि किशन गोरखपुर तो निरहुआ आजमगढ़ से उतारे
भोजपुरी सिनेमा के दो चर्चित अभिनेताओं के दोबारा मैदान में आने से पूर्वांचल की दो लोकसभा सीटों पर होने वाला चुनाव अभी से सुर्खियों में है। दोनों ही स्टार दूसरी बार जनता की कसौटी पर हैं। भोजपुरी सिनेमा से पहचान बनाकर वालीवुड में भी धमक बनाने वाले रवि किशन गोरखपुर तो गायकी से पहचान बनाकर भोजपुरी के सिने स्टार बने दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को आजमगढ़ से फिर मैदान में उतारा गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पूर्वांचल में होगा दो भोजपुरी स्टारों का ‘टेस्ट’, रवि किशन गोरखपुर तो निरहुआ आजमगढ़ से उतारे
आगरा के सिंधी बाजार मे लगी भीषण आग, छह दुकानें जलकर राख
आगरा के प्रमुख कपड़ा बाजार सिंधी मार्केट में आग लग गई। आग ने कम से कम आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह-सुबह नमाज पढ़ने मस्जिद की ओर जा रहे लोगों ने आग देखी तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर पर दमकल की कई गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी लेकिन इसमें उसे करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया।
आगरा के सिंधी बाजार मे लगी भीषण आग, छह दुकानें जलकर राख
नकदी लेकर चलें तो हिसाब भी रखें वरना हो जाएगी दिक्कत; जानें नियम
आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में यदि किसी जरूरी कार्य से कैश लेकर चल रहे हैं तो उसका हिसाब रखें। कितने नोट हैं, बैंक से निकाले हैं तो उसका कागज, एटीएम की पर्ची साथ रखें। चुनाव में धनबल के आधार पर मतदाताओं को प्रभावित न किया जाए, इसलिए चेकिंग शुरू हो चुकी है।
नकदी लेकर चलें तो हिसाब भी रखें वरना हो जाएगी दिक्कत; जानें नियम
गोरखपुर से प्रयागराज जा रही वंदे भारत पर हमला, खिड़कियों के शीशे टूटे
गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार को पथराव हो गया। ट्रेन में लगे शीशे के बाहरी भाग में चटकने के निशान मिले हैं। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई है। मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को गोरखपुर से चलकर प्रयागराज को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर सुबह 1115 बजे बछरावां क्षेत्र के नीमटीकर गांव के पास पहुंची। इसी दौरान ट्रेन में पथराव किया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गोरखपुर से प्रयागराज जा रही वंदे भारत पर हमला, खिड़कियों के शीशे टूटे
वरुण, संतोष गंगवार, संघमित्रा..ब्रज के सांसदों की होली पर टिकट का साया
ब्रज क्षेत्र के आधे सांसदों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। उनमें से कइयों की होली में रंगों की बहार बनी रहेगी या फिर इस होली रंग बदलेंगे..? असल में उनके नाम भाजपा की पहली सूची में नहीं थे। पार्टी ने अभी यह सीटें होल्ड कर रखी हैं। कई दिग्गज भी इस भंवर में फंसे हैं, जिनके टिकट पर संशय बरकरार है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वरुण गांधी, स्वामी प्रसाद मौर्य की पुत्री संघमित्रा और सतीश गौतम जैसे नाम शामिल हैं।
वरुण, संतोष गंगवार, संघमित्रा..ब्रज के सांसदों की होली पर टिकट का साया
यूपी में बीजेपी के लिए कितना आसान या मुश्किल है 80 में 80 का लक्ष्य, क्या है चुनौती; समझें समीकरण
भाजपा ने यूपी के लिए मिशन-80 तय किया है। मगर लक्ष्य तक पहुंचने की डगर आसान नहीं है। इसके लिए 2019 में हारी हुई 14 सीटें जीतनी होंगी। उपचुनाव में जीती आजमगढ़ और रामपुर सीटों पर भी चुनौती है। वहीं प्रदेश की 11 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिनमें हार-जीत का अंतर 25 हजार से कम था। इनमें से भाजपा ने 9 सीटें जीती थीं।
यूपी में बीजेपी के लिए कितना आसान या मुश्किल है 80 में 80 का लक्ष्य
मायावती त्रिकोणीय मुकाबले के सहारे बना रहीं जीत की रणनीति, क्या BSP के लिए गेमचेंजर बनेगा ये फार्मूला
बसपा लोकसभा चुनाव की चौसर पर ऐसी बिसात बिछाने में जुटी है कि कुछ चुनिंदा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला कराकर उसका लाभ उठाया जा सके। बसपा सुप्रीमो मायावती इसको ध्यान में रखकर ही उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर रही हैं। यह फार्मूला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव परिणामों के आधार पर तय किया गया है।
मायावती त्रिकोणीय मुकाबले के सहारे बना रहीं जीत की रणनीति
इंडिया गठबंधन के छोटे दलों को अखिलेश के बुलावे का इंतजार, PDA के फार्मूले में कौन कहां होगा फिट?
उत्तर प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को कांटे की टक्कर देने की सोच रखने के बावजूद इंडिया गठबंधन के छोटे दल अभी तक अपनी भूमिका तलाश रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए पीडीए में शामिल अपना दल (कमेरावादी) को मिर्जापुर सीट मिलने की चर्चाएं तो हैं, लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है।
इंडिया गठबंधन के छोटे दलों को अखिलेश के बुलावे का इंतजार
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।