ऐप पर पढ़ें
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को कांटे की टक्कर देने की सोच रखने के बावजूद इंडिया गठबंधन के छोटे दल अभी तक अपनी भूमिका तलाश रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा बनाए गए पीडीए में शामिल अपना दल (कमेरावादी) को मिर्जापुर सीट मिलने की चर्चाएं तो हैं, लेकिन अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। हाल में सम्पन्न राज्यसभा चुनाव के दौरान अपना दल कमेरावादी की नेत्री और सपा विधायक पल्लवी पटेल ने पीडीए के मुद्दे पर जिस तरह सपा प्रमुख को घेरा था उसकी राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई थी। हालांकि उन्होंने मतदान सपा उम्मीदवार के पक्ष में ही किया था।
यूपी में इंडिया गठबंधन को लीड कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बुलावे का इंतजार छोटे दलों के नेता कर रहे हैं। अद (कमेरावादी) के राष्ट्रीय महासचिव पंकज निरंजन का कहना है कि उनकी पार्टी सपा प्रमुख द्वारा बनाए गए पीडीए के साथ है।
पार्टी को टिकट मिले या नहीं मिले पूरी मजबूती से गठबंधन प्रत्याशियों के साथ दल लगा रहेगा। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी का पूरा फोकस बांदा, फतेहपुर, फूलपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और पीलीभीत में इंडिया गठबंधन की जीत पर केंद्रित रहेगा। इन लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी की मजबूत पकड़ है। उम्मीद जताई कि सपा प्रमुख के साथ जल्द ही बैठक होगी जिसमें आम चुनाव में पार्टी की भूमिका तय होगी।
गौरतलब है कि सपा प्रमुख द्वारा बनाए गए पीडीए में महान दल और जनवादी पार्टी भी हैं। इन दोनों दलों को भी अभी तक कोई सीट दिए जाने की घोषणा सपा की तरफ से नहीं की गई है।