शुभम मरमट/उज्जैन. होली का त्योहार करीब ही है. लोग तैयारियों में जुट गए हैं. नए कपड़ों और रंगों की शॉपिंग भी शुरू हो रही है. वहीं, अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस पर्व को और खास बना सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत बड़ा उपाय नहीं, बस खेलने वाले रंगों के अलावा पहनने वाले कपड़ों के रंग का ध्यान रखना है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर होली के पर्व पर जातक अपनी राशि के अनुसार रंग वाले कपड़े पहनें तो उनका दिन और पर्व दोनों खास हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित अजय व्यास ने Local 18 को बताया कि जीवन में रंग गहरा असर छोड़ते हैं. यह लाभ-हानि दोनों पहुंचा सकते हैं. सही रंग से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होगा तो गलत रंग से समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए सदैव इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए.
मेष: इस राशि के लोगों को होली के दिन लाल रंग के कपड़े पहनकर होली खेलनी चाहिए.
वृषभ: इस राशि के लोगों को सफेद रंग के कपड़े पहनकर होली खेलनी चाहिए.
मिथुन: इस राशि का स्वामी बुध हैं. इस राशि के जातक हरे रंग का कपड़ा पहनकर होली खेलें. इसके अलावा हल्का नीला रंग भी पहन सकते हैं.
कर्क: इस राशि के जातकों को सफेद कपड़े पहनकर होली खेलनी चाहिए.
सिंह: यह राशि के जातक गोल्डन, पीले, लाल और नारंगी के कपड़े पहनकर रंग खेलें.
कन्या: इस राशि के जातकों को हरे, भूरे और नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
तुला: इस राशि के लोगों को चटख रंगों के कपड़े पहनकर होली खेलनी चाहिए.
वृश्चिक: इस राशि के लोग लाल, नारंगी, केसरिया और पीले रंग के कपड़े पहन कर होली खेल सकते हैं.
धनु: इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. धनु राशि वालों को होली खेलते समय बैंगनी रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
मकर: इस राशि के लोगों को नीले और काले रंग के कपड़े पहन कर होली खेलनी चाहिए.
कुंभ: इस राशि के स्वामी भी शनिदेव हैं. ऐसे में कुंभ राशि वालों को होली के अवसर पर नीले या गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
मीन: इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. जातकों को होली वाले दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर होली खेली चाहिए.
.
Tags: Astrology, Holi, Local18, Religion 18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 05:56 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.