ऐप पर पढ़ें
यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने पति की मौत के बाद दो नाबालिगों को छोड़ दूसरी शादी कर ली। जानकारी के मुताबिक पति की मौत के बाद महिला को मृतक आश्रित में नौकरी लग गई। साथ ही पति की पेंशन भी उसे मिलने लगी। जिसके बाद उसने बच्चों को छोड़ दूसरे युवक के साथ रहने का फैसला किया है। अब नाबालिग बेटों ने मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही पिता की पेंशन दिलाने की गुहार भी लगाई है।
ये मामला झुम्मन खां की झोपड़ी (सदर) का है। जहां दो नाबालिग भाई परेशान है। पढ़ने-लिखने की उम्र में उनके सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पिता नगर निगम में कर्मचारी थे। उनकी मौत हो गई। मां को उनकी जगह नौकरी लग गई। पेंशन भी मां को मिलने लगी। बच्चों का आरोप है कि नौकरी और पेंशन मिलते ही मां ने दूसरी शादी कर ली और घर छोड़ दिया। जब बेटों ने मां से अपना हक मांगा तो उसने पिटाई कर दी।
दो बच्चों की मां को 20 साल के युवक से हुआ प्यार, पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी
बड़े बेटे के मुताबिक उसने पहले भी नगर आयुक्त से मां की शिकायत की थी। लेकिन जब इस बारे में मां के दूसरे पति को पता चला तो उसने 6 मार्च को मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह उसने जान बचाकर वहां से भागा। बेटे ने अब सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसका कहना है कि कम से कम पेंशन तो उन्हें मिले। पिता की वेतन भले ही मां लेती रहे। दोनों भाई अपनी दादी के साथ रहते हैं। दूसरी ओर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए महिला के दूसरे पति को हिरासत में ले लिया है।