नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. अगले कुछ दिनों में ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ एक हिस्टोरिकल बायोपिक फिल्म है, जिसमें रणदीप हुड्डा ने विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाया है. इस मूवी के लिए एक्टर ने बहुत कड़ी मेहनत की है. यहां तक कि विनायक दामोदर सावरकर के किरदार में फिट बैठने के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना वजन भी घटाया है.
हाल ही में एक्टिविस्ट विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में रणदीप हु़ड्डा के काम को लेकर उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, ‘रणदीप हुड्डा के साथ मेरी कई बार चर्चा हुई. उन्होंने फिल्म बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपना 30 किलो वजन भी कम किया है.’
नई पीढ़ी तक इतिहास को पहुंचाने काम करती है फिल्म
रंजीत सावरकर ने आगे कहा, ‘फिल्म एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए इतिहास को नई पीढ़ी तक ले जाया जा सकता है. मुझे उम्मीद है कि उन पर और देश के अन्य क्रांतिकारियों को लेकर भविष्य में और भी फिल्में बनेंगी.’
इस दिन थिएटर्स में रिलीज होगी ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’
बताते चलें कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा ने ना सिर्फ लीड रोल निभाया है बल्कि फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फिल्म है. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के को-प्रोड्यूसर भी रणदीप हुड्डा ही हैं.
कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें अंकिता लोखंडे की भी झलक देखने को मिली. वह मूवी में वीर सावरकर की पत्नी यमुनाबाई के किरदार में नजर आएंगी. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म 22 मार्च, 2022 को हिंदी के साथ-साथ मराठी भाषा में भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Randeep hooda, Veer savarkar
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 11:22 IST