नया मोबाइल किसे पसंद नहीं आता है और अगर आईफोन की बात आती है तो ये ज़्यादाकर लोगों का फेवरेट होता है. भले ही हर कोई इसे महंगी कीमत की वजह से न खरीद पाए लेकिन बड़ी संख्या में लोग इसे पसंद करते हैं. अगर आप भी काफी समय से आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर समर फेस्टीव डेज़ सेल की शुरुआत हो गई है. सेल में ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक डील और डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है. समर सेल की शुरुआत 17 मार्च को हुई है और इसका आखिरी दिन 23 मार्च को है.
सेल में नो-कॉस्ट EMI, बेस्ट एक्सचेंज बोनस और सुपरकॉइन पर अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा. वैसे तो सेल में कई ब्रांडेड मोबाइल को सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन पेज पर अलग से बैनर बना हुआ ‘Top Deals of the Sale’, जिसके तहत ऐपल आईफोन को काफी कम दाम पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है.
सेल बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन 14 को 69,900 रुपये के बजाए 56,999 रुपये में घर लाया जा सकता है. खास बात ये है कि इसपर एक्सचेंज ऑफर के तहत भी डिस्काउंट पाया जा सकता है.
आईफोन 14 पर मिल रहा है तगड़ा ऑफर.
आईफोन 14 के फीचर्स की बात करें तो इस तगड़े फोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. कैमरे के तौर पर आईफोन 14 के रियर में 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलते हैं, वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें Apple का A15 Bionic प्रोसेसर मिलता है.
इसमें यूज़र्स को सैटेलाइट फीचर भी मिलता है, जोकि एक इमरजेंसी फीचर है. इससे नेटवर्क आसपास ना होने पर फोन को सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट कर मदद मांगी जा सकती है. ये फोन डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है.
पावर के लिए इसमें 3,279mAh की बैटरी दी गई है. ये ऐपल आईफोन लेटेस्ट iOS 16 पर काम करता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi, डुअल सिम, ब्लूटूथ, GPS और एक लाइटनिंग पोर्ट का सपोर्ट मिलता है.
.
Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 07:06 IST