यूपी की 51 सीटों पर बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। बाकी बची सीटों पर आज फिर दिल्ली में कोर ग्रुप का मंथन होगा। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी भी शामिल होंगे। जल्द ही पार्टी की अगली लिस्ट सामने आ सकती है जिसमें यूपी की बाकी बची सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी होंगे।
रामपुर के चर्चित डूंगरपुर प्रकरण में दोषी करार दिए सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां, रिटायर्ड सीओ आले हसन, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर अहमद खां समेत चारों आरोपियों को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। शनिवार को अदालत ने सभी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाए जाने के लिए 18 मार्च की तारीख मुकर्रर की थी। पुलिस आजम को कड़ी सुरक्षा में सीतापुर जेल से लाएगी।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बिछाई नई बिसात, वोटो गणित सेट कर अखिलेश ने बनाया प्लान
लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ समाजवादी पार्टी महासमर में उतरने के लिए नए सिरे से चुनावी बिसात बिछा रही है। इस बार उसने 40 प्रतिशत से ज्यादा वोट पाने का लक्ष्य रखा है। दो साल पहले विधानसभा चुनाव में उसने 32.06 प्रतिशत वोट पाए थे। अब इसमें करीब 8 से प्रतिशत की बढ़ोतरी के लिए सपा ने माइक्रोलेवल पर जाकर अपने वोटरों को साधने की रणनीति बनाई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बिछाई नई बिसात, वोटो गणित सेट कर अखिलेश ने बनाया प्लान
अखिलेश ने राहुल की जमकर की तारीफ, कहा- बिरले ही लोग निकाल सकते हैं ऐसी यात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिरले ही लोग ऐसी यात्रा निकाल सकते हैं। हालांकि अखिलेश, राहुल की न्याय यात्रा के मुंबई में हुए समापन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने इसके पीछे चुनावी तैयारियों का कारण बताया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश ने राहुल की जमकर की तारीफ, कहा- बिरले ही लोग निकाल सकते हैं ऐसी यात्रा
यूपी एसटीएफ की हिरासत में आरोपी की मौत, बेटी बोली-अफसर गुहार सुन लेते तो जिंदा होते पापा
लखनऊ में दर्ज एनडीपीएस के मुकदमे में वांछित युवक को एसटीएफ ने सांगीपुर के लखहरा गांव स्थित उसके घर से रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। घर से निकलते ही उसकी हालत बिगड़ गई। एसटीएफ के लोग उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। आरोपी की बेटी ने एसटीएफ टीम पर आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल का पर्चा और दवाएं दिखाने के बावजूद उन्होंने आरोपी की तबीयत का ख्याल नहीं रखा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी एसटीएफ की हिरासत में आरोपी की मौत, बेटी बोली-अफसर गुहार सुन लेते तो जिंदा होते पापा
दूल्हा नहीं आया तो भाई-बहन के करा दिए फेरे, राज खुलते ही दुल्हन के घर को दौड़े अफसर
महराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां अनुदान की राशि और शादी में मिलने वाले गृहस्थी के सामान के लालच में घरवालों और बिचौलियों ने दूल्हे के न आने पर पहले से शादीशुदा युवती के फेरे उसके भाई के साथ करवा दिए। राज खुला तो हड़कंप मच गया।
दूल्हा नहीं आया तो भाई-बहन के करा दिए फेरे, राज खुलते ही दुल्हन के घर को दौड़े अफसर
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।