ऐप पर पढ़ें
Samajwadi Party News: लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यूपी में एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुके हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट से परेशान हो गई है। पार्टी को आशंका है कि सोशल मीडिया में विभिन्न सीटों पर उम्मीदवारों की फर्जी लिस्ट वायरल कर विरोधी चुनाव शुरू होने से पहले ही भ्रम फैलाकर खेला करना चाहते हैं। इससे सतर्क हुई पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं-नेताओं और आम मतदाताओं को सावधान किया है।
रविवार को अपने ‘एक्स’ अकाउंट एक पोस्ट में समाजवादी पार्टी लोगों को ऐसी फर्जी सूचियों को लेकर अगाह किया। इस पोस्ट में समाजवादी पार्टी की ओर से लिखा गया- ‘ कृपया सावधान रहें ! समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पार्टी पेज पर ही प्रेषित की जाती है, जो सूची पार्टी के एक्स और फेसबुक पेज पर है वही अधिकृत है अन्य सभी सूचियां फर्जी हैं।’
उधर, चुनाव की घोषणा होते ही शनिवार की शाम समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव से भारत का भविष्य तय होना है। वर्ष 2024 के चुनावों के बाद भाजपा जनता को वोट का अधिकार भी नहीं मिलने देगी। इसलिए कार्यकर्ताओं को अब प्रचार में जुट जाना है। जनता भाजपा को हराकर लोकतंत्र को बचाने के लिए तैयार है।