शिखा श्रेया/रांची.कई बार ऐसा देखा जाता है कि कोई व्यक्ति को छोटे-छोटे बातों में गुस्सा करता है. कई लोग में देखा गया है कि बड़ा काम करने की जोखिम नहीं उठा पता है. उसमें हिम्मत की कमी होती है. वह हमेशा कायर की भांति कार्य करता है, 10 लोगों के सामने खड़ा होकर बोलने की भी हिम्मत नहीं होती है. ऐसे व्यक्ति में देखा जाता है कि मंगल ग्रह काफी कमजोर स्थिति में होती है.
झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे( रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 से कहा कि जब व्यक्ति का मंगल ग्रह कमजोर होता है तो आप में हिम्मत की काफी कमी होती है. आप कोई भी जोखिम या रिस्क नहीं उठा पाते. आपके जिंदगी में डिसिप्लिन जैसी चीज नहीं होती है. आप हमेशा क्रोध और आलस से भरे रहते हैं.
क्या होता है मंगल ग्रह कमजोर होने से
ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे ने कहा कि मंगल ग्रह कमजोर होने से आप में हिम्मत की काफी कमी होती है. मतलब ऐसा व्यक्ति 10 लोगों के सामने खड़े होकर सही बात बोलने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाता है. हमेशा खुद पर डाउट रहता है. कभी भी जिंदगी में अनुशासन नहीं होती है, जिस बात में हंसी आनी चाहिए उस बात में भी क्रोध कर बैठता है. दरअसल,मंगल ग्रह डिसिप्लिन व अपने किसी भी कार्य को कुशलता से करने का कारक होता है. उन्होंने आगे बताया ऐसी स्थिति में मंगल ग्रह को मजबूत करना काफी जरूरी होता है. क्योंकि, ऐसा व्यक्ति आगे चलकर जिंदगी में कुछ नहीं कर पाता और सारे लोग ऐसे व्यक्ति से दूर भागते हैं. समाज में मान प्रतिष्ठा की कमी हो जाती है और छोटी-छोटी कार्यो में बाधा आने लगती है.
ऐसे करें मंगल ग्रह को मजबूत
संतोष बताते हैं कि मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए सबसे पहले आपको मंगलवार को लाल वस्तु का दान गरीबों के बीच करें. हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें. अपने नजदीकी हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना करें. इसके साथ ही, जिंदगी को थोड़ा डिसिप्लिन में भी लाने की जरूरत है. सही समय पर उठना, सही समय पर सोना, उचित आहार लेना और थोड़ा संयम होके रहना. कुछ मंत्रों का जाप करना भी लाभदायक होता है. लेकिन मंत्र हमेशा अपने कुंडली का विश्लेषण करा कर ही जाप करें. अगर आप ज्योतिष आचार्य से परामर्श लेना चाहते हैं तो इस नंबर 6200403916 पर संपर्क कर सकते हैं.
.
Tags: Astrology, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 11:39 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.