ऐप पर पढ़ें
bseb 12th result : बिहार बोर्ड जल्द से जल्द इंटर के नतीजे जारी करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल बिहार बोर्ड अभी 12वीं के स्टूडेंट्स के इंटरव्यू ले रहा है, इसलिए जैसे ही इंटरव्यू समाप्त होंगे, नतीजे जारी करने की तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। टॉपर्स के इंटरव्यू दो से तीन दिन तक चलते हैं, इसके अलावा बिहार बोर्ड ने नतीजों के लिए सभी तैयारी कर ली है। बस नतीजों को जारी करने की तारीख कभी भी घोषित हो सकती है। इससे पहले कहा जा रहा था कि नतीजे 20 मार्च को जारी किएजा सकते हैं। लेकिन आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कोई जानकारी अभी दी नहीं गई है ।नतीजे biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी होंगेे। इसके साथ नतीजे livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकेंगे। दरअसल बिहार बोर्ड ने टॉपर के इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी है। टॉपर का इंटरव्यू 11 से शुरू किया जा सकता है, इसके बाद बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी जोरों पर शुरू कर देगा।
इस तरीके से चेक किए जा सकेंगे बिहार बोर्ड के रिजल्ट
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
होमपेज पर Inter Result टैब पर क्लिक करना होगा।
रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे विवरण भरकर सब्मिट कर दें। रिजल्ट सामने आ जाएगा।
मैट्रिक और इंटर में कितने स्टूडेंट्स
बिहार बोर्ड के अनुसार वर्ष 2024 में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि वर्ष 2023 में 19 लाख 10 हजार 657 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। बिहार बोर्ड की माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएंगी। वहीं इंटर की परीक्षा 1 से 12 फरवरी 2024 तक चलेगी। इसके अलावा इंटर परीक्षा में 13,04,352 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है।