Madhya Pradesh Weather Report: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार है। सूबे के कई जिलों में हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक सूबे के विभिन्न इलाकों में मौसम के खराब रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में मध्यम तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। सूबे के जबलपुर, सागर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में जोरदार बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से साझा किए गए बयान में कहा गया है कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसूनी सिस्टम अभी दो से तीन दिन तक सक्रिय रहेगा। मानसून सिस्टम सक्रिय रहने के कारण ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं कहीं मध्यम से तेज बारिश हो देखी जा सकती है। हालांकि उज्जैन और इंदौर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। उनमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, अनुपपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, सागर, नर्मदापुरम, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, बैतूल, हरदा, बड़वानी, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, मंडला, राजगढ़, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बालाघाट, दमोह, बुरहानपुर, खंडवा, अशोकनगर, भिंड, खरगोन, सीहोर शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, मौजूदा वक्त में मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है। यही नहीं एक मानसूनी ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ रही है। एक पश्चिमी विक्षोभ भी ट्रफ के रूप में एक्टिव है। उक्त मौसमी परिस्थितियों की वजह से सूबे में अगले दो से तीन दिन तक हल्की मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग का कहना है कि सूबे के गुना, मंदसौर, राजगढ़, सिवनी, आगर मालवा, नीमच, पन्ना और छतरपुर में भारी बारिश देखी जा सकती है।