ऐप पर पढ़ें
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party, SP) ने बुधवार को मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चार उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची की घोषणा कर दी। ये सभी उम्मीदवार बुंदेलखंड और ग्वालियर-चंबल बेल्ट से हैं। जिन चार सीटों के लिए सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है वे सभी उत्तर प्रदेश की सीमा के पास की हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी BJP और BSP के बाद उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली तीसरी पार्टी बन गई है।
सपा ने उम्मीदवारों की सूची को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर साझा किया। सपा ने निवाड़ी सीट से पूर्व विधायक मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल, भांडेर (एसटी) से आरडी राहुल और मेहगांव से बृजकिशोर सिंह गुर्जर को टिकट दिया है। निवाड़ी, राजनगर और भांडेर खंड बुंदेलखंड क्षेत्र में आते हैं तो मेहगांव ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का हिस्सा है। इन विधानसभा सीटों पर एससी-एसटी और पिछड़ी जाति के मतदाता निर्णायक रहे हैं।
इससे पहले भाजपा और बसपा अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 39 जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। बुंदेलखंड क्षेत्र में सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निमाड़ी, दमोह और पन्ना जिले शामिल हैं। इस क्षेत्र में 26 विधानसभा सीटें आती हैं। साल 2018 के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो पाते हैं कि 26 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 15 पर जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस को नौ, समाजवादी पार्टी और बसपा को एक-एक सीट मिली थी।
छतरपुर जिले की बिजावर सीट पर सपा उम्मीदवार राजेश शुक्ला ने जीत हासिल की थी लेकिन बाद में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित कर दिया गया था। बाद में शुक्ला भाजपा में शामिल हो गए थे। मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 230 सदस्यीय सदन में अधिकतम 114 सीटें जीती थी। बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने एसपी, बीएसपी और निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन से कमल नाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी।