नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज दोपहर 3 बजे तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक्स हैंडल पर ये जानकारी दी थी। संभावना जताई जा रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 से 8 चरणों में हो सकता है। गौरतलब है कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को खत्म होने वाला है। पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 10 मार्च को हो गई थी। ये चुनाव सात चरणों में हुआ था और मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था। वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी।