ऐप पर पढ़ें
पेरिस ओलंपिक 2024 को लेकर भारत में इस वक्त कुश्ती ट्रायल्स हो रहे हैं। सोमवार को पटियाला में स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने ट्रायल में धमाकेदार जीत दर्ज की और ओलंपिक क्वालीफायर में जगह पक्की कर ली। उन्होंने 50 किग्रो भारवर्ग में शिवानी को 11-6 से हराया। हालांकि, विनेश को 53 किग्रो भारवर्ग में 0-10 से हार झेलनी पड़ी। उन्हें अंजू ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर मात दी। विनेश ने दोनों वर्ग के ट्रायल रुकवा दिए थे और हंगामा किया। उन्होंने अधिकारियों से इस बात का आश्वासन मांगा कि ओलंपिक से पहले 53 किग्रो कैटेगरी में ही अंतिम ट्रायल हो। हंगामे के बाद विनेश को दो मुकाबलों में उतरने की अनुमति दी गई।
जकार्ता एशियाई की गोल्ड मेडल विजेता विनेश 50 किग्रो के ट्रायल के लिए साइ केंद्र पहुंची थीं। वह डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन से पहले 53 किलोवर्ग में उतरती थीं। उन्होंने उस वर्ग में अंतिम पंघाल को कोटा मिलने के कारण अपना भारवर्ग कम किया। विनेश की जीत के बाद पहलवान गीता फोगाट ने उनका हौसला बढ़ाया।
गीता, विनेश की चचेरी बहन हैं। गीता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”जब सब आपके हारने का इंतज़ार करते हों उस वक्त जीत का मजा अलग ही होता है। आज बहन विनेश ने ओलंपिक ट्रायल्स में जीत दर्ज कर साबित कर दिया कि मैट की लड़ाई की तो वह हमेशा ही चैंपयन है और जो बहन – बेटियों की लड़ाई वो लड़ रहीं है उसमें भी एक दिन सच सबके सामने आएगा और न्याय की लड़ाई में भी जीत हासिल करेगीं।”
उन्होंने आगे लिखा, ”आप सबका संघर्ष आपकी मेहनत आपका जनून इतिहास में लिखा जाएगा। आज आपके बारे में लिखते हुए मन भावुक हो रहा है आप जैसी शेर दिल बहनें सदियों में जन्म लेती हैं। आप सब लोगों का भी धन्यवाद जो हमारी बहनों की लड़ाई में हमेशा उनके साथ खड़े हैं। बहन आपको ओलंपिक के लिए बहुत शुभकामनाएं।”