Last Updated:
सोशल मीडिया पर महाकुंभ की भीड़ में बिछड़ी एक मां और उसकी बेटी के मिलन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस भावुक वीडियो को देख लोगों की आंखें नम हो गई.
भीड़ में छूट गया था बेटी का हाथ (इमेज- सोशल मीडिया)
मां और बच्चे का रिश्ता अटूट होता है. अपने बच्चे पर कोई आंच आने की बात सोचते ही मां का कलेजा कांप जाता है. घर में ही जब बच्चा कुछ देर के लिए मां की आंखों से ओझल होता है तो उसके प्राण सुख जाते हैं. ऐसे में जरा उस मां की हालत का अंदाजा लगाइये जिसने अपना बच्चा महाकुंभ की भीड़ में खो दिया हो. जब कई घंटे बाद ये मां अपनी बेटी से मिली तो वो नजारा भावुक कर देने वाला था.
प्रयागराज में स्नान करने आई एक महिला भीड़ में अपनी तीन साल की बेटी से बिछड़ गई थी. महिला ने अपनी बेटी को काफी ढूंढा लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली. आखिरकार उसने खोया-पाया केंद्र में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. टीम ने भीड़ में बच्ची को तलाशा और उसे उसकी मां से मिलवा दिया. अपनी बेटी को सामने देख जिस तरह से मां ने दौड़कर बच्ची को गोद में उठाया, सभी की आंखें नम हो गई. ये बेहद भावुक क्षण था.
देखते ही रो पड़ी मां
वायरल हो रहा वीडियो मेले में बने खोया-पाया केंद्र का है. अपनी मां से बिछड़कर भीड़ में अकेली मिली तीन साल की बच्ची को मेंबर्स सेंटर में ले आए थे. इसके बाद बच्ची की जानकारी लाउड स्पीकर के जरिये दी गई. थोड़ी ही देर में एक महिला दौड़ती हुई आई और अपनी बच्ची को देख कलेजे से लगा लिया. महिला भीड़ में अपनी बेटी से अलग हो गई थी. उसे रोते देख सभी भावुक हो गए थे.