Maha kumbh Stampede LIVE: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर हुई भगदड़ के बाद अनुभवी अधिकारियों की तैनाती की गई है. भगदड़ में 30 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. साथ ही श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर जोर देने को कहा गया है. संगम की रेती पर आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के पर्व पर हुई भगदड़ में तीस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. मेला अधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने तीस श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि कर दी है. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया है कि 25 मृतकों की शिनाख्त भी कर ली गई है. जबकि पांच अन्य मृतकों के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. जबकि 36 घायलों का मोतीलाल नेहरू राजकीय मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों के परिजनों की मदद के लिए मेला प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 1920 जारी कर दिया गया है.