Breaking News
Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को सुबह तड़के भगदड़ जैसी स्थिति मच गई जिसमें कई श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। भगदड़ के बाद महाकुंभ क्षेत्र में हालात सामान्य और काबू में हैं और करोड़ों की संख्या में लोग संगम में स्नान कर रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को खुद मीडिया के सामने आए और इस पूरी घटना को लेकर सभी जानकारी सामने रखी है। आइए जानते हैं कि सीएम योगी ने क्या कहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रयागराज में जारी महाकुंभ में फिलहाल 10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। सीएम योगी ने बताया कि अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेट्स टूटने के कारण हादसा हुआ जिसमें कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाकर उनके लिए उपचार आदि की व्यवस्था की गई है।