Last Updated:
Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या पर भगदड़ की खबर है. इस बीच पीएम मोदी ने सीएम योगी से बात कर स्थिति की समीक्षा की और तत्काल सहायता के निर्देश दिए.
कुंभ मेले में भगदड़ के बाद PM मोदी ने की CM योगी से बात, स्थिति का लिया जायजा
Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मच गई है. बुधवार तड़के श्रद्धालुओं की खचाखच भीड़ की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस भगदड़ में कुछ के घायल होने की खबर है. इस बीच पीएम मोदी ने सुबह-सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन मिलाया है.
दरअसल, जैसे ही संगम नगरी में महाकुंभ में भगदड़ मचने की खबर पीएम मोदी तक पहुंची, उन्होंने तुरंत सीएम योगी को फोन मिलाया. प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की. साथ ही महाकुंभ में घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने को कहा है.
अमृत स्नान पर सस्पेंस
महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के बाद अखाड़ों के अमृत स्नान पर अभी सस्पेंस है. अखाड़े अमृत स्नान करेंगे या नहीं, इस पर अभी तक बातचीत का दौर जारी है. इस बीच महाकुंभ में उमड़ी भक्तों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए मेला अधिकारी ने अहम आदेश दिया है. मेला अधिकारियों की मानें तो सभी अखाड़ों से बातचीत हो रही है. अमृत स्नान का समय थोड़ी देर में तय हो सकता है. हम चाहते हैं कि अखाड़े स्नान करें, उनके लिए अधिकारी व्यवस्था कर रहे हैं.
भीड़ इकट्ठा न करें
मेला अधिकारियों का कहना है कि महाकुंभ मेले के अधिकारी अखाड़े के पदाधिकारी से लगातार बातचीत कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सभी पीपे पुल और बैरिकेडिंग को खोलने के आदेश दिए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि संगम नोज पर भीड़ इकट्ठा ना करें. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. पुलिस के अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
January 29, 2025, 06:46 IST