बागपत के बड़ौत में बड़ा हादसा।
उत्तर प्रदेश के बागपत से हादसले की दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। बागपत में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां मानस्तम्भ परिसर में बना लकड़ी से बना पैड ढह गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, पैड ढहने के कारण 50 से अधिक श्रद्धालु इसके नीचे दब गए हैं। इस हादसे के कारण मौके पर भगदड़ की भी खबर सामने आई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये दर्दनाक हादसा बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी रोड पर हुआ है। इस हादसे के कारण कई जैन श्रद्धालु खून से लथपथ हो गए हैं। एम्बुलेंस न मिलने कारण घायलों को ई रिक्शा में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे हैं। मौके पर अफरातफरी मची हुई है।