Last Updated:
निरहुआ ने आगे कहा, “इसको अगर कोई खराब करना चाहता है तो यह ठीक नहीं है. ऐसे लोगों को जवाब मिलना चाहिए.

दिनेश लाल यादव ने महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर प्रतिक्रिया दी.
निरहुआ ने आगे कहा, “इसको अगर कोई खराब करना चाहता है तो यह ठीक नहीं है. ऐसे लोगों को जवाब मिलना चाहिए. जो ऐसा कर रहे हैं, वह गलत कर रहे हैं. उन्हें अपने राज्य की छवि को बदनाम करने का काम नहीं करना चाहिए. इसको कमजोर करने का काम नहीं करना चाहिए. अगर राजनीति करनी ही है तो जोड़ने की राजनीति करनी चाहिए, न कि तोड़ने की राजनीति करनी चाहिए.”
अपनी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ को लेकर उन्होंने कहा कि यह ऐसी फिल्म बनी है, जो पूरे परिवार के साथ लोग देख रहे हैं, आनंद ले रहे हैं. एक नई बदलाव की शुरुआत हुई है. हम लोग भी आए हैं ताकि हम दर्शकों से अनुरोध कर सकें कि आप लोग अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखिए. भोजपुरी सिनेमा पर आरोप लगता था कि परिवार के साथ देखने लायक फिल्में नहीं बनाते हैं. ऐसे में हमने इसकी शुरुआत की है. हम उम्मीद करते हैं कि जनता को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी. जहां पर फिल्म लगी है, लोग बहुत प्यार और आशीर्वाद दे रहे हैं.

रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें