Last Updated:
Kawad special trains : स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चलेंगी. लोकल लोगों की सहूलियत का भी ध्यान रखा गया है. मुरादाबाद का रेल मंडल कावड़ यात्रा को खास बनाने की तैयारी में जुट गया है.
मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कांवड़ यात्रा रेलवे के लिए भी खास है. इस दौरान ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है. हरिद्वार और उसके आसपास के स्टेशनों पर काफी भीड़ रहती है. इसलिए हर बार की तरह इस बार भी प्रपोजल बनाकर मुख्यालय भेज दिया गया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि 11 जुलाई से 25 जुलाई तक दिल्ली के डायरेक्शन में दो स्पेशल ट्रेन और एक स्पेशल ट्रेन लखनऊ के डायरेक्शन में मिल जाएगी.
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार, 25 जुलाई के बाद 9 अगस्त तक हमें लखनऊ के डायरेक्शन में स्पेशल ट्रेन मिलेगी. इसके अलावा, दिल्ली से सहारनपुर और दिल्ली से शामली तक जो पैसेंजर ट्रेन चलती है, उन्हें हम हरिद्वार तक चलाएंगे. इससे लोगों को दिल्ली की कनेक्टिविटी मिल सकेगी. सीनियर डीसीएम ने बताया कि हरिद्वार के आसपास मोतीचूर और रायवाला स्टेशनों पर टेंपरेरी स्टॉपेज करेंगे, ताकि लोकल लोगों को भी सहूलियत मिले.