Last Updated:
Netflix Crime Adult Series: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज हैं, जिन्हें आप घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फैमिली के साथ बैठ कर नहीं देख सकते.

नेटफ्लिक्स पर मौजूद ये 5 वेब सीरीज आपके दिमाग न सिर्फ घुमाएगी, बल्कि क्राइम के साथ-साथ बोल्डनेस और अश्लील सीन की भरमार हैं. एक तरह से एडल्ट कंटेंट हैं. ये सीरीज आपको अकेले एंटरटेन करेंगी, लेकिन फैमिली के साथ देखने बैठ गए, तो किसी से नजरें नहीं मिला पाओगे. कौन-सी है ये 5 सीरीज आइए जानते हैं.

ऐसे एडल्ट कंटेंट वाली सीरीज में सबसे पहला नाम लस्ट स्टोरी का आता है. इसके दो पार्ट हैं. जून 2023 में ‘लस्ट स्टोरी 2’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसमें 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गईं. पहले पार्ट में 4 अलग-अलग कहानियां दिखाई गई थीं.

‘लस्ट स्टोरी’ ऐसे रिश्तों पर आधारित है, जिसमें सेक्सुअल रिलेशन और बोल्ड-किसिंग सीन और डायलॉग की भरमार है. हालांकि, पहले सीजन को ऑडियंस ने जितना पसंद किया, दूसरा सीजन उतना अच्छा नहीं रहा.

‘सेक्रेड गेम’ भी दो पार्ट में बनी थी. यह एक क्राइम ड्रामा सीरीज, जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. सीरीज को अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सेक्स सीन और गालियां हैं.

‘सेक्रेड गेम 2’ में सैफ अली खान, नवाजुद्दी सिद्दीकी के साथ पंकज त्रिपाठी भी होते हैं. दूसरे सीजन में अश्लील कंटेंट और गालियों की भरमार है. सीरीज को ऑडियंस ने काफी पसंद किया था.

‘सीए टॉपर’ नाम पर मत जाना. यह सीरीज आपको एजुकेशन से जुड़ी लग सकती है, लेकिन इसमें एडल्ट कंटेंट की भरमार है. एक सीए पास लड़का है, जब नौकरी नहीं मिलती है, तो वह प्रॉस्टिट्यूशन में चला जाता है.

श्वेता त्रिपाठी और ताहिर राज भसीन स्टारर ‘ये काली काली आंखें’ भी क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें कई एडल्ट सीन हैं. इसमें भी गालियों की भरमार है. इस सीरीज को भी आप अकेले में ही देख सकते हैं.

बेव सीरीज ‘टूठ परीः व्हेन लव बाइट्स’ एक हॉरर रोमांटिक सीरीज है. 2023 में आई इस सीरीज में हॉरर के साथ-साथ एडल्ट कंटेंट भी हैं. सीरीज में शांतनु महेश्वरी, तान्या मनिकलता, तिलोत्मा शोम जैसे कलाकार थे.