Last Updated:
Azamgarh News in Hindi: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक युवक का अपने पालतू कुत्तों के प्रति ऐसा प्यार देखने को मिला है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. उसने 50 कुत्तों के लिए आलीशान फार्महाउस, पार्क और AC-हीटर जैसी …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- आजमगढ़ में युवक ने 50 कुत्तों के लिए फार्महाउस बनाया.
- कुत्तों के लिए AC, हीटर और पार्क की व्यवस्था की गई.
- हर महीने कुत्तों की देखभाल पर 20-25 हजार रुपये खर्च होते हैं.
कुत्तों के लिए फार्महाउस, बंगला और पार्क
यह पूरा मामला आजमगढ़ के रानी की सराय इलाके का है, जहां देसी और विदेशी नस्ल के करीब 50 कुत्तों को एक आलीशान फार्महाउस में पाला जा रहा है. इन कुत्तों में लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड, साइबेरियन हस्की, ग्रेट डेन, शीत्जू और गोल्डन रिट्रीवर जैसी नस्लें शामिल हैं.
हर महीने 20 से 25 हजार रुपये का खर्च
लोकल 18 से बातचीत में सारिका सिंह ने बताया कि कुत्ते पालने का शौक उनके भतीजे को है. उसे कुत्तों से इतना प्रेम है कि वह उनके लिए किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ता. उनके यहां कुत्तों को खाने-पीने से लेकर हर सुविधा दी जाती है. इन 50 कुत्तों की देखभाल के लिए चार लोग रखे गए हैं, जो दिन-रात उनकी सफाई, खाना, एक्सरसाइज और बाकी ज़रूरतों का ध्यान रखते हैं.