बीजपुर/सोनभद्र (रामबली मिश्रा)……….

बीजपुर । सावन मास में लगने वाले मेले की व्यवस्था को देखते हुए म्योरपुर ब्लॉक के अजीर नदी के तट पर स्थित सिद्ध अजीरेश्वर धाम जरहा में अजीरेश्वर धाम परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष एवं न्यासकर्ता राजेंद्र सिंह के बघेल के अध्यक्षता में मंदिर समित की बैठक की गई। सावन मास में छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड उत्तरप्रदेश व ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालु कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक कर व पूजा अर्चना की जाती है।
सेंदुर टिका धाम और रिंहद जलाशय से जल लेकर कावरियों व श्रद्धालुओं द्वारा 15 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बोल बम के जयघोष कर जलाभिषेक किया जाएगा, सावन मास के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालुओं को कमेटी द्वारा विशेष भंडारे का आयोजन किया जाएगा।साथ ही साथ वृहद मेले का आयोजन किया जायेगा।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं,कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।मेले की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस पी ए सी तैनात रहेगी कोई परिंदा पर न मार सके इसके लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी।
बैठक में आर के सिंह,गणेश शर्मा, डॉ ब्रह्मजीत सिंह,त्रिभुवन नारायण सिंह,शैलेंद्र सिंह समेत सांस्कृतिक कमेटी के पदाधिकारियों, संघर्ष फ्रेंड्स क्लब बकरीहवा व दुर्गा पूजा युवा कमेटी सेवकाडाड सहित सदस्य गण उपस्थित रहे।