बीजपुर/सोनभद्र (रामबली मिश्रा)……….
__1 से 7 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर कराया जाएगा वृक्षारोपण

बीजपुर । पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृहद वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत जरहा वन रेंज के ग्राम पंचायत धरतीडाड में रविवार को कं नं 1 क्षेत्रफल 10 हेक्टेयर सा.वा.सा. रोपावनी मे जिला पंचायत सदस्य जनकधारी सिंह, सिंदूर ग्राम प्रधान प्यारे मोहन , धरतीडाड भूतपूर्व ग्राम प्रधान शिवकुमार सिंह ,ग्राम सभा के अन्य सम्मानित ग्रामीण और महिला एवं जरहा रेंज के अधिकारी एवं वन कर्मचारियों की उपस्थिति में आज वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन वृक्षारोपण कर किया गया।
जरहा वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने सभी क्षेत्र वासियों से आग्रह किया की हर घर में लोग जितने परिवार हो उतना पेड़ जरूर लगाए ताकि हमे और हमारे आने वाले पीढ़ियों को शुद्ध वायु,प्रदूषण मुक्त जीवन मिल सके जितना पेड़ पौधे होंगे उतना लोगो को शुद्ध हवा मिलेगा। पेड़ पौधे होने से सामान्य वातावरण बना रहेगा। लोग हरे पेड़ों को न काटे बल्कि उसका संरक्षण करे।