बभनी/सोनभद्र (पंकज साहू)…….…..
__प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने किया जिला अस्पताल रेफर

बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी कस्बा मे मोहर्रम के जुलूस के दौरान अम्बिकापुर तरफ से आ रही कार ने दो लोगों को धक्का मार दिया। जुलुस के दौरान पुलिस बल भी तैनात थे, आनन फानन मे घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकरी के अनुसार जुलूस के दौरान छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को धक्का मारने के बाद मौके से फरार हो गयी, पुलिस के सामने से कार के भाग जाने पर उमड़ी भीड़ आक्रोषित हो गयी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल के समझाने के बाद लोगो मे न्याय की उम्मीद जगी और लोगों ने जलूस निकाला।

घायलो मे बभनी निवासी गयासुद्दीन पुत्र जान मोहम्मद, 53 वर्ष और शिवरतन पुत्र पुरुषोत्तम, 51 वर्ष, निवासी बभनी जो की पीआरडी का जवान भी है, दोनों घायलों को जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया किया। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि वाहन टक्कर मारने के बाद फरार हो गया था जिसका पीछा करते हुए लीलासी मे पकड़ा गया और वाहन को चालक समेत म्योंरपुर थाने मे खड़ी कर दी गयी है।