Last Updated:
Dinesh Lal Yadav On Marathi Language Row: महाराष्ट्र में मराठी भाषा में बातचीत न करने पर एक तबका लोगों को निशाना बना रहा है, जिसके निशाने पर ज्यादातर लोग बिहार के हैं. बीजेपी सांसद और भोजपुरी सिनेमा के स्टार दि…और पढ़ें

निरहुआ की खुली चेतावनी.
हाइलाइट्स
- दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के स्टार हैं.
- दिनेश लाल यादव फिल्म ‘हमार नाम ब कन्हैया’ के प्रमोशन में बिजी हैं.
- दिनेश लाल यादव ने महाराष्ट्र की राजनीति पर हमला बोला.
निरहुआ ने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा, ‘जो लोग ऐसा करते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि यह गंदी राजनीति है. ऐसा देश के किसी भी हिस्से में नहीं होना चाहिए. अगर कोई इसमें शामिल रहता है, उसे ऐसा करने से रोका जाए.’ उन्होंने उस राजनीतिक पार्टी को चुनौती भी दी, जो महाराष्ट्र में भाषा के नाम पर हिंसा फैला रही है. वे आगे कहते हैं, ‘किसी में दम है, तो हमें महाराष्ट्र से निकाल कर दिखाओ.’ भोजपुरी स्टार ने कहा कि वे हर एक भाषा का सम्मान करते हैं. भोजपुरी हो या तमिल, तेलुगू या फिर गुजराती, हर किसी को सभी भाषाएं सीखनी चाहिए. अगर कोई नहीं सीख पाता है, तो कोई बात नहीं. उन पर हमला नहीं होना चाहिए.’
निरहुआ का नेताओं पर पलटवार
एक्टर से सांसद बने निरुहुआ ने कहा, ‘मैं भी राजनेता हूं और विश्वास करता हूं कि राजनीति लोगों की बेहतरी के लिए होनी चाहिए, उनका शोषण करने के लिए नहीं. अगर कोई पांच अलग-अलग भाषाएं सीखना चाहता है, तो उसे ऐसा करना चाहिए.’ निरहुआ का बयान उस घटना के बाद आया है, जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ता मीरा रोड में एक रेस्तरां मालिक को मराठी न बोलने की वजह से मारते नजर आए थे. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. रणवीर शौरी ने भी वायरल वीडियो पर रिएक्ट करके अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ‘यह परेशान करता है. बुरे लोग खुले घूम रहे हैं. ध्यान पाने की कोशिश कर रहे हैं. कानून कहां है?’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें