Last Updated:
क्रिकेट और सिनेमा का पुराना नाता रहा है. कुछ स्टार क्रिकेटरों की पत्नियां बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं.अब एक दिग्गज क्रिकेटर फिल्मों में एंट्री करने जा रहा है. वे तमिल फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ से डेब्यू करेंगे…और पढ़ें

क्रिकेटर वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रहा है. (फोटो साभार: Instagram/sureshraina3)
हाइलाइट्स
- कई इंडियन क्रिकेटरों को एक्टिंग में रुचि है.
- क्रिकेटर आईपीएल में एमएस धोनी के साथ खेले थे.
- क्रिकेटर ने कमेंटरी में कमाया नाम.
प्रोडक्शन हाउस ड्रीम नाइट स्टोरीज ने एक वीडियो शेयर करके सुरेश रैना की पहली फिल्म के बारे में बताया, जिसका नाम ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ बताया जा रहा है. इसे मशहूर डायरेक्टर लोगन बना रहे हैं, जिनके पास ‘मान कराटे’, ‘रेमो’ और ‘गेतु’ जैसी फिल्में बनाने का अनुभव है. फिल्म के टीजर लॉन्च ईवेंट में तमिल सिनेमा के बड़े नाम पहुंचे थे. प्रोमो में एक आदमी शोर-शराबे के बीच क्रिकेट मैदान में चलता नजर आ रहा है. फिर सुरेश रैना की साइड प्रोफाइल की झलक मिलती है. उन्होंने वीडियो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘चिन्ना थाला सुरेश रैना का स्वागत करें, जो ‘प्रोडक्शन नंबर 1′ का हिस्सा हैं.’