Live now
Last Updated:
Muharram 2025: मुहर्रम का मुख्य जुलूस रविवार को पुराने लखनऊ के विभिन्न मार्गों से निकलेगा. इसको देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी.

यूपी में मुहर्रम जुलूस
रविवार को 10वीं मोहर्रम पर सुबह से पुराने लखनऊ में जुलूस निकाला गया. जो नाजिमसाहब इमामबाडा थाना चौक से शुरू होकर मेफेयर तिराहा अकबरी गेट, बिल्लौचपुरा, बुलाकी अड्डा, बाजारखाला होते हुए 2.30 बजे तालकटोरा के कर्बला में पूरा होगा. लिहाजा ट्रैफिक पुलिस ने शहर के 18 मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है.
संभल में रविवार को निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं और ड्रोन के अलावा 12 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिये जुलूसों की निगरानी की जाएगी.
मेरठ में मोहर्रम की 8वीं तारीख को हजरत अब्बास की शहादत की याद में कई स्थानों से अलम के जुलूस निकाले गए. हजरत अब्बास, जो हजरत अली के बेटे थे. इन्होंने कर्बला में इस्लाम और मानवता की रक्षा के लिए युद्ध लड़ा था.