Last Updated:
विजय सेतुपति के बेटे सूर्या ने फिल्म ‘फीनिक्स’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर लिया है. इस फिल्म का डायरेक्शन अनल अरासु ने किया है. इस बीच विजय सेतुपति ने वायरल वीडियो से जुड़े विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और …और पढ़ें

विजय सेतुपति ने वायरल वीडियो से जुड़े विवाद पर दी सफाई.
हाइलाइट्स
- विजय सेतुपति ने बेटे से जुड़े विवाद पर दी सफाई.
- एक्टर ने पब्लिकली लोगों से मांगी माफी.
- सूर्या सेतुपति ने ‘फीनिक्स’ से एक्टिंग में रखा कदम.
नई दिल्ली. साउथ स्टार विजय सेतुपति के बेटे सूर्या सेतुपति ने ‘फीनिक्स’ फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. यह मूवी थिएटर्स में 4 जुलाई को रिलीज हुई और इसे खूब प्यार मिल रहा है. इस बीच विजय सेतुपति ने बेटे सूर्या सेतुपति के वायरल वीडियो से जुड़ी विवादित घटना पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने इस वीडियो को लेकर अपने बेटे की डेब्यू फिल्म ‘फीनिक्स’ के प्रीमियर के दौरान बात की और साथ ही माफी भी मांगी.
इंडिया ग्लिट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, विजय सेतुपति ने ‘फीनिक्स’ के प्रीमियर पर सार्वजनिक रूप से वायरल वीडियो के बारे में बात की. उन्होंने फिल्म की टीम का आभार जताया और उन दर्शकों का भी धन्यवाद किया, जो इवेंट में शामिल हुए. इसके बाद कई पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया कि क्या उन्होंने कुछ लोगों पर अपने बेटे से जुड़े वायरल वीडियो को हटाने के लिए दबाव डाला था.
विजय सेतुपति ने मांगी माफी
विजय सेतुपति ने इस मुद्दे से बचने की कोशिश नहीं की और स्पष्ट जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा कुछ हुआ भी हो, तो वो शायद अनजाने में या किसी और ने किया होगा. अगर किसी को ठेस पहुंची हो या किसी ने मेरी मंशा को गलत समझा हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं.’
डायरेक्टर को दी बधाई
एक अन्य वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद विजय को अपने बेटे से हाथ मिलाते और उन्हें गले लगाते हुए देखा गया. इसके साथ ही उन्होंने डायरेक्टर अनल अरासु को भी बधाई दी. फीनिक्स फिल्म का निर्देशन एक्शन कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अनल अरासु ने किया है. फिल्म में वरलक्ष्मी सरथकुमार भी लीड रोल में है. इसमें जे विग्नेश, सम्पत राज, देवदर्शिनी और अन्य कई सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं.