करमा/सोनभद्र (रामकेश यादव)………

करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककराही गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप शनिवार को लगभग रामप्यारी देवी पत्नी बसंत लाल उम्र लगभग 90 वर्ष निवासी केकराही शौच के लिए रेलवे ट्रैक के समीप गई थी कि चोपन से चुनार की तरफ जा रही सी सी जी पैसेंजर की आवाज न सुनने से उसकी चपेट में आ गई, जिससे उसको गंभीर चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।
इधर घटना जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। परिवार के लोगों की माने तो शौच के लिए प्रतिदिन की भाती जाती थी। उसको कान से कम सुनाई देता था जिससे आज घटना घटित हो गई, खैराही एसएम राम रक्षा यादव ने बताया कि केकराही हमारे ट्रैक मैन ने घटना की जानकारी दी है। इस संदर्भ में करमा एसआई मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मृतिका के पोते संजय कुमार ने लिखित तहरीर दिया है। जिसक पर पीएम की कार्यवाही करते हुए मर्चरी को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया है।