म्योरपुर/सोनभद्र (संदीप अग्रहरि)……..

म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर शनिवार की रात लगभग 8 बजे दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में एक की मौत और तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों एवं एम्बुलेंस की मदद से म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, हादसे में बाइक पर सवार लक्ष्मीशंकर (19) पुत्र संतोष कुमार प्रजापति, विष्णु दयाल (20) पुत्र कुंजबिहारी निवासीगण काचन, प्रियांशु (19) पुत्र लालता निवासी बकरीहवां तथा दूसरे बाइक पर सवार कामता (40) पुत्र रामसुभग निवासी बचरा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद कामता को हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया लेकिन उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। शेष घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा था, हादसे को देख राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जानकारी के अनुसार मृतक म्योरपुर में साप्ताहिक बाजार सिंगार की दुकान पर काम करता था हर सप्ताह में एक दिन आता था दुकान बंद कर घर जा रहा था तभी बभनडीहा गांव के समीप दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हो गई,।जिससे कामता की मौत हो गई मृतक के एक बेटा और एक बेटी भी है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। लोगों का कहना है कि अगर हेलमेट लगाए होते तो जान बच जाती।