Team Work__Sonbhadra…….

सोनभद्र से आरक्षी नागरिक पुलिस मे चयनित 155 अभ्यर्थियों को चार रोडवेज बसों द्वारा लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए भेजा गया है, इन बसों को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा ब्रीफिंग करने के बाद हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन चुर्क से रवाना किया गया। बता दें कि लखनऊ में 60244 नव चयनित आरक्षियों के नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आजोजित किया गया है, जिसमें हर जिले से चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा, इसी के तहत सोनभद्र से भी 155 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है जिसमें 120 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल हैं।

लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया जाएगा नियुक्ति प्रमाण पत्र
सोनभद्र से चयनित अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की चार बसें लगाई गई है, चारों बसों में सुरक्षा के तौर पर 2 से 3 पुलिसकर्मी को लगाया गया है,जो सीओ राज सोनकर के नेतृत्व में सुरक्षित बसों को लखनऊ तक ले जाने और ले आने तक मौजूद रहेगे। इस दौरान बसों में मेडिकल व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं यातायात, सुरक्षा, मेडिकल और संचार के लिए विशेष अधिकारियों और कर्मचारियों की पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा ब्रीफिंग किया गया, साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिए गए ।

वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा ने सभी चयनित पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के विडियो बाइट के जरिए उनके विचारों को रिकॉर्ड करने के बाद लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया।
इनकी रही उपस्थित इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा,अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन/यातायात राज सोनकर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
