घोरावल/सोनभद्र (विजय अग्रहरि)…….

तहसील क्षेत्र के भैसवार गांव मे चकबंदी के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन शनिवार को हुआ। धरना प्रदर्शन का यह 25वां दिन रहा। धरना प्रदर्शन सेमरीहवा टोला बछनार बिरबाबा देवस्थान पर किया गया। धरना का नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र ग्राम इकाई राम प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि जब चकबंदी गांव में आया, तब से यहां के किसानों के साथ नाइंसाफी हो रही है। भैसवार गांव की चकबंदी तभी हो सकती है जब तक सरे नौ बटा तरमिन भू चित्र बनाया जाए। चकबंदी करना तभी संभव है। किसानों ने बताया कि भैसवार गांव में चकबंदी विभाग द्वारा चकबंदी में व्यापक अनियमितता तथा किसानों के उत्पीड़न के विरोध में किसानों में आक्रोश है।
किसानों व कास्तकारों की मांग है कि कुआं, मकान, बाग व जोत-कोड़ कब्जे के आधार पर चकबंदी की जाए। इस मौके पर सूचना मंत्री सीताराम मौर्य, जालिम बियार, जितना बियार, शंकर कोल, मोहन कोल, फूला देवी, गुलाबी देवी, राजाराम मौर्य सहित किसान मौजूद रहे।