दुद्धी/सोनभद्र (जितेन्द्र अग्रहरी)…….

दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के जाबर मोड़ के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक युवक की वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार महुली गांव निवासी विजय पुत्र अशोक गुप्ता, प्रेम प्रकाश पुत्र गिरजाशंकर और अनुराग पुत्र अरविंद एक ही बाइक से किसी कार्य से निकल रहे थे। जब वे जाबर मोड़ के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे सरडीहा गांव निवासी विनय की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार दूर जा गिरे।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को दुद्धी सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रेम प्रकाश की हालत गंभीर बताकर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। मगर रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं, विजय, अनुराग और विनय का इलाज दुद्धी में जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए और उनका हाल जाना लिया। उधर पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और दुर्घटनाग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि जाबर मोड़ पर तेज रफ्तार वाहन अक्सर हादसों का कारण बनते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस स्थान पर शीघ्र स्पीड ब्रेकर या चेतावनी संकेतक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।