ओबरा/सोनभद्र (सौरभ गोस्वामी)………

स्थानीय थाने में दुशान कंपनी के अंतर्गत कार्य कर रहे में कार्य करा रही एनटीआईसी में हेल्पर के पद पर कार्य कर रहे प्रभाकर चौबे निवासी शाहगंज ने एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में पीड़ित श्री चौबे ने तहरीर देकर बताया है कि उनके द्वारा माधव दास सुपरवाइजर से अपना पैसा मांगा गया। इसी बीच माधव दास के बगल में खड़े एक कर्मचारी अरुण सिंह यादव निवासी चूड़ी गली थाना ओबरा धक्का देकर पीड़ित को जमीन पर गिरा देने के साथ मारपीट की गई, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस द्वारा पीड़ित की तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।