दुद्धी/सोनभद्र (जितेन्द्र अग्रहरी)……
__लगातार बढ़ रहा तापमान, पहुंचा 45 डिग्री के पार

दुद्धी क्षेत्र में जारी तेज लू (हिट वेव) और भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित होने लगी है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में 10 वर्षीय मासूम बच्ची की लू लगने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची को आनन-फानन में स्थानीय सरकारी अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रजखड़ गांव निवासी निर्मल कुमार की 10 वर्षीय पुत्री रजनी कुमारी अपने घर के पास अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। उसकी मां ने जैसे ही बेटी को जमीन पर गिरा देखा, तुरंत उसे उठाकर घर के अंदर लाई। थोड़ी ही देर में बच्ची को उल्टी होने लगी, जिससे परिजन घबरा गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पड़ोसी संजय कुमार ने डायल 102 एंबुलेंस सेवा को कॉल किया और तुरंत बच्ची को लेकर दुद्धी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। लेकिन अफसोस, वहां इलाज के दौरान रजनी की मौत हो गई।

मासूम की मौत से परिजनों में मातम छा गया। परिजनों ने प्रशासन से पोस्टमार्टम की मांग करते हुए उचित कार्रवाई की अपील की है। बच्ची का शव आज पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी मर्चरी हाउस लाया गया है।
परिजन निर्मल कुमार ने प्रशासन को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी बेटी की मौत हिट वेव के चलते हुई है, और उन्होंने पोस्टमार्टम कराकर सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

लू से सावधानी जरूरी:
इन दिनों जिले में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से दिन में 12 बजे से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचने और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। बता दे कि हिट वेव केवल बुजुर्गों ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए भी जानलेवा साबित हो रही है।