Team Work__Sonbhadra……..

__ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा
__इलाज़ में लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने किया हंगामा
__पुलिस ने जबरदस्ती एम्बुलेंस को पोस्टमार्टम हाउस भेजने पर भड़के परिजन
__ऑपरेशन से बच्चा पैदा होने के बाद प्रसूता की तबियत बिगड़ने से हुई मौत

__रोहित का आरोप है कि मौत हो जाने पर बेहोश होने की बात कहकर जबरिया एम्बुलेंस से वाराणसी भेजने पर किया गया मज़बूर
__परिवार के लोग संबंधित अस्पताल पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे
__परिजनों को बिना कोई रेफर कागज दिए किया गया रेफर
__पुलिस ने कहा परिजनो द्वारा प्रकरण को लेकर तहरीर देने पर होगी कार्रवाई

__राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका स्थित रामा हॉस्पिटल का मामला
__अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि छपका स्थित रामा हॉस्पिटल का है मामला

__कहा कि बिना कोई रेफर कागज के ही परिजनों को भेजा गया
__परिजन जो तहरीर देंगे उसकी जांच कर होगी कार्यवाही
