घोरावल/सोनभद्र (विजय अग्रहरि)……

मोबाइल फोन पर गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो पक्षों से कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार मोबाइल पर गाली देने के मामले में हुए विवाद में एक पक्ष से कोलडीहा गांव निवासी संतोष कुमार और उसकी पत्नी प्रभावती देवी तथा दूसरे पक्ष से उसी गांव के चंद्रिका यादव, चंदा तथा अंतिमा यादव और साथ में चोपन क्षेत्र के सेंदुरिया निवासी भूपेंद्र यादव व उसका पुत्र गोविंद यादव, रोहित यादव तथा रोशन यादव का चालान किया गया। पूर्व में मोबाइल पर बात करने और गाली गलौज करने के मामले में दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन पर वाद विवाद करने पर दोनों पक्षों को समझाया गया, लेकिन दोनों पक्षों के लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे थे और उग्र हो रहे थे। अशांति का माहौल उत्पन्न होते देख विवाद कर रहे इन सभी लोगों का चालान शांति भंग की धारा में कर दिया गया।