घोरावल/सोनभद्र (विजय अग्रहरि)……

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नौगवां नंदलाल गांव में बोर से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने कुल 7 लोगों का चालान किया है। जानकारी के अनुसार नौगवां नंदलाल गांव में बृहस्पतिवार को शाम दो पक्षों के लोग एक बोर से पानी भरने के लिए गए थे। इसी दौरान पानी भरने को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर लाठी डंडे से मारपीट होने लगा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 7 लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई और सभी का चालान कर दिया।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि नौगवां नंदलाल गांव में पानी भरने को लेकर हुए विवाद और मारपीट के मामले में एक पक्ष से राज कुमार पुत्र चन्दुल, गीता पत्नी अनिल कुमार, अनिल कुमार पुत्र राज कुमार, संतोष कुमार पुत्र राज कुमार और दूसरे पक्ष से कुमारी अंतिमा भारती पुत्री राजमनि, श्यामू पुत्र राजमनि, संगीता पत्नी श्यामू का चालान किया गया है।