ओबरा/सोनभद्र (सौरभ गोस्वामी)……..

स्थानीय गांधी मैदान में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वे दिन का पहला मैच एक्सेलेन्ट एलेवन तथा टू ब्रदर्स वोट्रेस के बीच खेला गया। एक्सेलेन्ट एलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 47 रन बनायी। सर्वाधिक अशरफ ने 15 गेंद पर 19 रन बनाए। टू ब्रदर्स वोट्रेस के गेंदबाज रूपेश ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी टू ब्रदर्स वोट्रेस की टीम 6 वे ओवर में लक्ष्य पूरा कर 4 विकेट से मैच जीत लिया। विश्वजीत ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। एक्सलेंट एलेवन के गेंदबाज अशरफ नें 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच रोशन सिंह ने टू ब्रदर्स वोट्रेस के खिलाड़ी रूपेश को दिया।
दूसरा मैच अनपरा बनाम सुपर स्ट्राइकर के बीच खेला गया। सुपर स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 50 रन बनाया।सर्वाधिक अफताब ने 19 रन बनाए। अनपरा के गेंदबाज गौरव ने 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए।जवाब में उतरी अनपरा की टीम 7वें ओवर में लक्ष्य पूरा कर 5 विकेट से मैच जीत लिया। शुभम ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। इस मैच का मैन ऑफ़ द अनपरा के शुभम को दिया गया।
तीसरा मैच अनपरा बनाम टू ब्रदर्स वोट्रेस के बीच खेला गया। अनपरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टू ब्रदर्स ने 10 ओवरों में 69 रन बनाए, और 70 रनों का लक्ष्य दिया।विश्वजीत ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। अनपरा के गेंदबाज गौरव ने 3 विकेट लिए। जवाब में उतरी अनपरा की टीम अंतिम ओवर में लक्ष्य पूरा कर 7 विकेट से मैच जीत लिया।अनपरा के बल्लेबाज आशु ने 47 व शुभम ने 21 रन बनाए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अनपरा के आशु और शुभम को संयुक्त रूप से दिया गया।मैच के निर्णायक रोशन सिंह , प्रवीण कुमार व दीपू सिंह रहे। स्कोरर अक्षय पटेल , अफजल अंसारी तथा संचालन संकट मोचन झा ने किया।