शाहगंज/सोनभद्र (विवेक मिश्रा)………..

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) भारत सरकार द्वारा निर्धारित मानव संपदा नीति (एचआर पॉलिसी) लागू करने, कार्मिकों के वार्षिक मानदेय वृद्धि एवं योजना संबंधित अन्य विषयों के साथ आयुष्मान भारत कार्मिक संघ उत्तर प्रदेश के समर्थन में आयुष्मान योजना की जिला क्रियान्वयन इकाई के सभी सदस्य आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए आयुष्मान योजना के डीआईयू सदस्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश आयुष्मान भारत कार्मिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखे गए पत्र के आलेख में जिले में कार्यरत डीआईयू टीम लखनऊ के बैठक में प्रतिभाग करेगी, जहां संघ के पदाधिकारी आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) से मिलकर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपेंगे। सीईओ के साथ वार्ता के बाद संघ के द्वारा आगे की गतिविधि तैयार की जाएगी।