• Privacy Policy
Sonebhadra Live
No Result
View All Result
No Result
View All Result
Sonebhadra Live
No Result
View All Result

समस्या: बिजली कटौती से क्षुब्ध ग्रामीणों का चक्का जाम, एसडीएम सीओ मौके पर पहुंचे

J K Gupta by J K Gupta
June 13, 2025
in सोनभद्र
0
समस्या: बिजली कटौती से क्षुब्ध ग्रामीणों का चक्का जाम, एसडीएम सीओ मौके पर पहुंचे
0
SHARES
77
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

बीजपुर/सोनभद्र (रामबली मिश्रा)……

स्थानीय बीजपुर बाजार में एक पखवाड़े से बिजली की अघोषित कटौती से क्षुब्ध रहवासियो ने शुक्रवार की सुबह पांच बजे क्षेत्र की हर गली चौराहे को जाम कर एनटीपीसी परियोजना के स्वागत गेट पर टेंट लगा कर ग्रामीण सड़क पर बैठ गए। एनटीपीसी के विरोध में जमकर नारे बाजी करने लगे लोगो ने सिरसोती, डोडहर में भी एनटीपीसी प्लांट जाने वाले रास्तो को जाम कर दिया वही जाम के समर्थन में बीजपुर सहित डोडहर,सिरसोती के बाजार भी बंद रहे ।लोगो द्वारा किए गए जाम की वजह से प्लांट जाने वाले श्रमिको को जलालत झेलनी पड़ी और काम पर नही जा पाए वही पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

रहवासी बिजली आपूर्ति को सुधारने की मांग कर रहे थे लोगो का आरोप था कि पिछले तेरह दिनों से बीजपुर बाजार,राय कालोनी सहित शांति नगर में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है जिसके कारण पीने के पानी के लिए लोग तरस गए है गर्मी के मारे बुजुर्ग, बच्चे बीमार हो रहे है।बाजार में 1000 केवीए का ट्रांसफार्मर एनटीपीसी द्वारा लगवाया तो जरूर गया लेकिन अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिस कारण पीने के पानी की किल्लत हो गयी।रहवासियो ने क्षेत्र में 24 घण्टे बिजली की व्यवस्था की मांग करते हुए बिजली सप्लाई की व्यवस्था देख रहे पेटी कांट्रेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गयी एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था व बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए शांति नगर में एक नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे।

एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा सार्थक पहल करते हुए मौके पर पहुंचे डीजीएम प्रदीप कुमार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया लोगो की बात सुन बिजली व्यवस्था रोस्टर के अनुसार देने की बात कही।एनटीपीसी प्रबंधन और प्रभारी निरीक्षक बभनी कमलेश पाल ने लोगो को एक घण्टे के भीतर बिजली व्यवस्था बहाल करने का आश्वाशन दिया तब जाकर लोगो का गुस्सा शांत हुआ और धरना समाप्त कर दिया।मौके पर पहुंचे एसडीएम दुद्धी निखिल यादव,सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने ग्रामीणों की समस्याओं को एनटीपीसी गेस्ट हाउस में सुना जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है जिसका हल कराया जाए।एसडीएम ने कहा कि बिजली की दुर्व्यवस्था का कारण ओवर लोड है जिसका प्रमुख कारण अवैध बिजली प्रयोग है जल्द ही क्षेत्र से अवैध बिजली कनेक्शन काटे जायेगे और सबको नए कनेक्शन देने के लिए कैम्प लगाया जाएगा जिससे सबको बिजली सुचारू रूप से मिल सके।

बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम की बातों का समर्थन कर दिया।एसडीएम ने लोगो से आग्रह कर कहा कि किसी तरह से रोड पर लोग न बैठे धरना प्रदर्शन न करे अगर किसी तरह की समस्या है तो मुझको तत्काल बताएं वही एनटीपीसी प्रबंधन ने लोगो से कहा कि अभी बिजली व्यवस्था नही सुधर सकती जब तक अवैध कनेक्शन नही काटे जायेगे अवैध कनेक्शनों के कारण ओवरलोड बढ़ रहा है।वही सीओ दुद्धि ने कहा कि अवैध वसूली कर रहे पेटी कांट्रेक्टर के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।बिजली विभाग के एक्सीयन ए के सिंह ने कहा कि दो दिन के अंदर कैम्प लगा कर लोगो को कनेक्शन बांटे जायेगे जरूरतमंद आवेदन कर कनेक्शन ले सकते है।

Previous Post

जलापूर्ति बहाल न होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल निगम का ऑफिस घेरा

Next Post

आयुष्मान योजना की जिला क्रियान्वयन इकाई में आज सामूहिक अवकाश।

Next Post

आयुष्मान योजना की जिला क्रियान्वयन इकाई में आज सामूहिक अवकाश।

Recent Posts

  • ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का प्रोमो आउट, तुलसी को जल चढ़ाते दिखीं स्मृति ईरानी, जानें कब-कहां देख सकेंगे ये शो
  • जिला अस्पताल में भर्ती 8 बच्चों को लगा इंजेक्शन, अचानक बिगड़ी सभी की तबियत, रोते-रोते परिजनों ने बताया सबकुछ
  • ‘द बैटल ऑफ गलवान’ पोस्टर के बाद सलमान खान की एक और पोस्ट, नए लुक में ढाया कहर, लोग बोले- ‘पुराने भाईजान…’
  • कांवड़ यात्रा के लिए बंद रहेंगे कई मार्ग, इन रास्तों से करना होगा सफर
  • कोर्ट: चंपा दोषी करार, मिली पांच वर्ष की कैद

Recent Comments

No comments to show.
  • Privacy Policy

© 2025 Sonebhadra Live - Cliker Studio.

error: Content is protected !!
No Result
View All Result
  • Privacy Policy

© 2025 Sonebhadra Live - Cliker Studio.