Team Work__Sonbhadra……….

जल निगम के अधिशासी अभियन्ता के आश्वासन के बाद भी कुसही बढ़ौली पेयजलापूर्ति चालू न मिलने से खफा कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा के अगुवाई मे बृहस्पतिवार को जल निगम कार्यालय पर गुस्सा फूटा, इस दौरान कार्यकर्ताओं और अधिशासी अभियंता से काफी नोक झोंक भी हुई, कार्यकर्ताओं से वार्ता करने पहुंचे अधिकारियों को स्थानीय ग्रामीणों ने घेर लिया, जल निगम के अधिशासी अभियंता ने आश्वासन के के बाद कई घण्टों से चल रहे धरना को समाप्त किया गया।
इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए कॉंग्रेस के पूर्व प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा की बीजेपी के समाज कल्याण मंत्री और उनके नेता बीजेपी सरकार के 11 साल पूरा होने पर जश्न मना रहे है, लेकिन मुख्यालय के आसपास के लोग पानी के एक बूंद के लिए तरस रही है, लेकिन जनता से जुड़े मुद्दों पर मंत्री और बीजेपी के जनप्रतिनिधि भी खामोश है, बीजेपी सरकार मे जनता बेहाल है, हर घर नल योजना भी महज काग़ज़ों तक सीमित है, बीजेपी सरकार मे पानी टैकरो के आपूर्ति मे भी भारी भ्रस्टाचार किया जा रहा है, श्री मिश्रा ने कहा की बीजेपी के 11 साल मे सबसे ज़्यादा लोग महंगाई से जुझ रहे है, युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे है, किसान को उनके उपज का सही मूल्य नहीं मिल रहा, मनरेगा के मजदूरो का करोड़ों रुपये बीजेपी सरकार मे बकाया है, महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा की महिलाओं को पानी के लिए सडकों संघर्ष करना पड़ रहा है।

सरकार मे आम जनता पानी के लिए कराह रही है लेकिन जिला प्रशासन और जल निगम के अधिकारियों पर जनता के ज्वलंत मुद्दो पर मौन है, उन्होंने चेतावनी दी की मांग को पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा, उक्त मौके पर शान्ति देवी, प्रेमलता मिश्रा, जय प्रकाश चौबे, मीना देवी, महादेव, सीता देवी, रीना, नवमी देवी, प्रमिला देवी, राजकुमार, अमित कुमार, राजेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।