दुद्धी/सोनभद्र (जितेंद्र अग्रहरि)…..

__स्थानीय लोगों की मदद से पहुंचा अस्पताल, गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने किया रेफर
कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में एक सड़क हादसे में मजदूरी कर लौट रहे युवक की जान मुश्किल में पड़ गई।रात करीब 8बजे मझौली निवासी 26 वर्षीय सोनू मौर्य पुत्र श्रीराम मौर्य, कादल गांव से काम करके पैदल अपने घर लौट रहा था, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक अपाचे बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सोनू सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सोनू को तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और खून अधिक बहने से उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए टक्कर मारने वाले अपाचे बाइक चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे दुद्धी कोतवाली ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।स्थानीय ग्रामीणों में इस दुर्घटना को लेकर आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि मझौली मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक व अन्य वाहनों का चलना आम हो गया है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लापरवाह चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए
पुलिस ने क्या कहा:
दुद्धी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित के परिवार की ओर से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।