विंढमगंज/सोनभद्र (आनंद गुप्ता)…..
__हरे पेड़ो की कटान व ब्लास्टिंग के मद्देनजर खनन व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने हेतु टीम गठित

जाताजुआ ब्लास्टिंग क्षेत्र का गुरुवार को एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काटे गए हरे पेड़ व ब्लास्टिंग एरिया का निरीक्षण कर जानकारी ली। जिसमें दर्जनों ग्रामीणों ने हैवी ब्लास्टिंग से दरक रहीं मकानों की जानकारी दिया, एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को जांच हेतु निर्देश दिए हैं।
तहसील मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर महुअरिया रेलवे लाईन से महज 500 मीटर की दूरी पर जाताजुआ बघमन्दवा गांव में पहाड़ से लगातार हैवी ब्लास्टिंग से कई मकान जद में आ गई है। तेज ब्लास्टिंग से ग्रामीण विनोद यादव के घर मे दरारें आ गई हैं। अम्बिका प्रसाद यादव पुत्र स्व जादव प्रसाद ने कहा कि घर से महज 70 मीटर की दूरी पर पहाड़ी है। हैवी ब्लास्टिंग से हमारे घर के दीवार फट कर दरार आ गया है। नए मकान अभी हाल ही में दो साल पहले बनाया है। इस तरह की ब्लास्टिंग हुई तो हमारे घर के अलावा आबादी के दर्जनों मकान ढह जाएगी। गांव के राजेश, सुरेश, हरिशंकर, उदय प्रताप ने बताया कि बीते एक साल पहले से यहाँ ब्लास्टिंग किया जा रहा है।

पहले धीमी गति से ब्लास्ट किया जा रहा था। लेकिन बीते तीन महीने पूर्व से कई बार बड़े आकार में ब्लास्टिंग हुई है। जिससे हमारे घर के मकान व बाउंड्रीवाल में दरारें आ गई है। कई किसानो के खेतों में बोल्डर के टुकड़े मिले हैं। जबकि ब्लास्टिंग के पूर्व गांव में किसी भी तरह के सूचना नही दी जाती है। एसडीएम निखिल यादव ने पहाड़ी का निरीक्षण कर हरे पेड़ की कटान व ब्लास्टिंग के मद्देनजर खनन व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच करने हेतु टीम गठित कर दिया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। एक सप्ताह के अंदर जांच पूर्ण करने को निर्देश द