रेणुकूट/सोनभद्र (अमिताभ मिश्रा)….

पिपरी थाने में नियुक्त नए प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय का स्वागत पिपरी व्यापार मंडल के सदस्यों द्वारा गुरुवार को किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल के सदस्यों ने मिठाई खिलाकर, माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
स्वागत के दौरान प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से थाना क्षेत्र की व्यापारिक और सामाजिक समस्याओं पर चर्चा की और सुझाव भी मांगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ व्यापारियों की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस और समाज के बीच बेहतर समन्वय से अपराध पर नियंत्रण संभव है।व्यापार मंडल ने क्षेत्र में बढ़ते ट्रैफिक जाम और ओवरलोड वाहनों की ओर ध्यान आकर्षित कराया, जिस पर प्रभारी ने सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।स्वागत समारोह में प्रमोद जायसवाल, संजय तिवारी, सुशील गुप्ता, विवेक केसरी, अजीत गुप्ता सहित व्यापार मंडल के कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।