रेणुकूट/ सोनभद्र (अमिताभ मिश्रा)……

राज्य कर विभाग की ओर से आगामी 13 जून को जीएसटी से संबंधित एक मेगा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे से इंडियन कॉफी हाउस, बिड़ला मार्केट, रेणुकूट में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, वाराणसी जोन द्वितीय, वाराणसी करेंगे। इस अवसर पर जिले के सभी सम्मानित व्यापारीगण, अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, जीएसटी प्रैक्टिशनर्स सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों को प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया है। विभाग की ओर से बताया गया कि यह सेमिनार जीएसटी से जुड़े अद्यतन प्रावधानों, अनुपालन प्रक्रिया और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान पर केंद्रित रहेगा। सहायक आयुक्त राज्य कर, खण्ड-4, सोनभद्र ने 11 जून को विज्ञप्ति जारी कर सभी संबंधित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।